Posts

Showing posts from April, 2014

Ambari

Image
Ambari is a Village in Pawai Tehsil in Azamgarh District of Uttar Pradesh State, India. It belongs to Azamgarh Division . It is located 43 KM towards west from District head quarters Azamgarh. 12 KM from Pawai. 238 KM from State capital Lucknow. Ambari Pin code is 223222 and postal head office is Ambari . Shekhpur Pipri ( 2 KM ) , Andhipur ( 2 KM ) , Kushaha ( 2 KM ) , Chamawan ( 3 KM ) , Maksudia ( 3 KM ) are the nearby Villages to Ambari. Ambari is surrounded by Pawai Tehsil towards North , Shah Ganj Tehsil towards west , Ahiraula Tehsil towards East , Martinganj Tehsil towards South .Mau , Azamgarh , Jaunpur , Tanda are the nearby Cities to Ambari. This Place is in the border of the Azamgarh District and Jaunpur District. Jaunpur District Shah Ganj is west towards this place . Also it is in the Border of other district Ambedkar Nagar . Demographics of Ambari Hindi is the Local Language here. HOW TO REACH Ambari By Rail- Didarganj Road Rail Way Station , Khorason Road Rail Way Sta...

मेरा गाँव

Image
श्री रामनरेश यादव जीवन परिचय जन्म आजमगढ़, 1 जुलाई ,  1928। शिक्षा एम0ए0, एलएल0बी0, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय। कार्यक्षेत्र कृषि, राजनीति, समाजसेवा, न्याय एवं शिक्षा। न्याय एक सफल एवं योग्य वकील रहे। राजनीति ·           वर्ष 1977 के लोक सभा चुनाव में आपने आजमगढ़ जिले से जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विजय प्राप्त करके प्रथम बार संसदीय जीवन में प्रवेश किया। ·           वर्ष 1977 के निर्वाचन के बाद हुए उपनिर्वाचन में आप जनता पार्टी के टिकट पर प्रथम बार विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। ·           वर्ष 1985, 1996 तथा 2002 में पुनः उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य निर्वाचित। ·           वर्ष 1988 से 1989 तक लोकदल से राज्य सभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। ·           वर्ष 1989 से 1994 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राज्य सभा...

Contact

Image
MOHAMMAD SALMAN KHAN Work and Education Graphic & Web Designer, Mumbai, Maharashtra Current City Kurla, Maharashtra, India My Village Ambari, Azamgarh, Uttar Pradesh, India Birth Date August 9 Birth Year 1992 Gender Male Relationship Status Single Languages       Email Urdu ,  Hindi  and  English salmankhanamr@gmail.com salmankhanamr@yahoo.in भूल गए हो क्या तुम हमको भूल गए हो क्या तुम हमको पूछ रही है बीकानेर की चंद दुकानों की कुर्सी जिसपे बैठ कर मसला करते चुना और देसी सुरती पान  की दूकान पर अक्सर पेपर पढ़ने आ जाते थे नहर और पोखरी  पर रोज़ टहलने आ जाते थे अमियाँ की डलिया हैं पुकारे आ जा वो परदेसी आ रे कुछ तो आज बता तू हमको भूल गए हो क्या तुम हमको देख नहर  की पुलिया  टूट रही हैं धीरे-धीरे घास कटीली इसकी सुषमा लूट रही हैं धीरे-धीरे इसमे आ जातीं हैं अक्सर गंदे पानी  गाँवों के नहीं मज़ा अब आता है पास के पेड़ के छावों के खैर ब...

भूल गए हो क्या तुम हमको

भूल गए हो क्या तुम हमको पूछ रही है बीकानेर की चंद दुकानों की कुर्सी जिसपे बैठ कर मसला करते चुना और देसी सुरती पान  की दूकान पर अक्सर पेपर पढ़ने आ जाते थे नहर और पोखरी  पर रोज़ टहलने आ जाते थे अमियाँ की डलिया हैं पुकारे आ जा वो परदेसी आ रे कुछ तो आज बता तू हमको भूल गए हो क्या तुम हमको देख नहर  की पुलिया  टूट रही हैं धीरे-धीरे घास कटीली इसकी सुषमा लूट रही हैं धीरे-धीरे इसमे आ जातीं हैं अक्सर गंदे पानी  गाँवों के नहीं मज़ा अब आता है पास के पेड़ के छावों के खैर बता तू अपनी भी कुछ और सुना तू अपनी भी कुछ कुछ तो आज बता तू हमको भूल गए हो क्या तू हमको घर-घर में शौचालय बन गया कोई न आता कच्चा पोखरा नहरिया  की बात छोड़ दे भूल गए सब पक्का पोखरा गोदाम  तो वीरान हो गई मुश्किल से कोई जाता है कुछ लोगों की बात छोड़ दे बाकी और कौन आता है खैर बता तू अपनी भी कुछ और सुना तू अपनी भी कुछ कुछ तो आज बता तू हमको भूल गए हो क्या तू हमको अम्बारी  बाज़ार में  अब चहल-पहल नहीं पहले जैसी जनता कॉलेज  में भी हलचल नहीं अब पहले जैसी रौनक इसकी गलिय...

Yuva world

Image
टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पगबाधा करने के बाद धौनी के साथ खुशी बांटते अमित मिश्रा। आइपीएल से तनावमुक्त  होंगे खिलाड़ी : कोहली मुंबई। आलोचक भले ही कहें कि आइपीएल पहले से व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में खिलाड़ियों पर बोझ बढ़ा रहा है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस टी-20 टूर्नामेंट से उन्हें तनावमुक्त होने में मदद मिलेगी।  25 वर्षीय विराट ने रविवार को टीम की जर्सी लांच होने के मौके पर कहा, 'हम जितना ज्यादा क्रिकेट का लुत्फ उठाएंगे, उतना ही आइपीएल के लिए बेहतर होगा। आइपीएल में खिलाड़ी काफी आनंद ले सकते हैं। हर कोई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से आकर इसमें रिलैक्स रहता है। माहौल बहुत अच्छा होता है और हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।' हाल में समाप्त टी-20 विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने वाले कोहली ने कहा कि वह इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को अपना पहला आइपीएल खिताब दिलाने का लक्ष्य बनाए हैं। उन्होंने कहा, 'इस बार हम कुछ और कदम आगे बढ़ाने की उम्मीद करेंगे और ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेंगे। ह...

हमारा गांव

Image
AZAMGARH ST. OUTSIDE AZAMGARH STATION
Image
श्री रामनरेश यादव जीवन परिचय जन्म आजमगढ़, 1 जुलाई ,  1928। शिक्षा एम0ए0, एलएल0बी0, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय। कार्यक्षेत्र कृषि, राजनीति, समाजसेवा, न्याय एवं शिक्षा। न्याय एक सफल एवं योग्य वकील रहे। राजनीति ·           वर्ष 1977 के लोक सभा चुनाव में आपने आजमगढ़ जिले से जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विजय प्राप्त करके प्रथम बार संसदीय जीवन में प्रवेश किया। ·           वर्ष 1977 के निर्वाचन के बाद हुए उपनिर्वाचन में आप जनता पार्टी के टिकट पर प्रथम बार विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। ·           वर्ष 1985, 1996 तथा 2002 में पुनः उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य निर्वाचित। ·           वर्ष 1988 से 1989 तक लोकदल से राज्य सभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। ·           वर्ष 1989 से 1994 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राज्य सभा...