Yuva world

टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पगबाधा करने के बाद धौनी के साथ खुशी बांटते अमित मिश्रा।


आइपीएल से तनावमुक्त 
होंगे खिलाड़ी : कोहली

मुंबई। आलोचक भले ही कहें कि आइपीएल पहले से व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में खिलाड़ियों पर बोझ बढ़ा रहा है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस टी-20 टूर्नामेंट से उन्हें तनावमुक्त होने में मदद मिलेगी। 25 वर्षीय विराट ने रविवार को टीम की जर्सी लांच होने के मौके पर कहा, 'हम जितना ज्यादा क्रिकेट का लुत्फ उठाएंगे, उतना ही आइपीएल के लिए बेहतर होगा। आइपीएल में खिलाड़ी काफी आनंद ले सकते हैं। हर कोई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से आकर इसमें रिलैक्स रहता है। माहौल बहुत अच्छा होता है और हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।'

हाल में समाप्त टी-20 विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने वाले कोहली ने कहा कि वह इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को अपना पहला आइपीएल खिताब दिलाने का लक्ष्य बनाए हैं। उन्होंने कहा, 'इस बार हम कुछ और कदम आगे बढ़ाने की उम्मीद करेंगे और ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेंगे। हमने टीम में कुछ और बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम प्रत्येक वर्ष जीतने की कोशिश करते हैं। हमारे पास मजबूत टीम है। हम ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेंगे, क्योंकि इस बार हमारी टीम का संयोजन काफी अच्छा है और हम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।'
यह स्टार बल्लेबाज जल्दबाजी में था और व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए उसने ज्यादा सवालों के जवाब नहीं दिए। कोहली ने कहा कि मुझे हवाई अड्डे के लिए रवाना होना है। मुझे आइपीएल खेलने के लिए जाना है। अगर आप मुझे आइंपीएल में नहीं देखना चाहते तो यह अलग बात है। मुझे पांच मिनट में निकलना होगा, वर्ना मेरी फ्लाइट छूट जाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने चीन की टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी हुवेई को अपना मुख्य प्रायोजक बनाया है। बेंगलूरकी फ्रेंचाइजी अपना पहला मैच शारजाह में 17 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

Ambari

भूल गए हो क्या तुम हमको